आपसी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोरबा – आपसी रंजिश के चलते वेस्टर्न टॉयलेट सीट से सिर में वार कर हत्याकारित घटना को अंजाम देने के आरोपी को सिविल लाईन रामपुर चौकी सीएसईबी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया गत माह 19 नवम्बर को प्रार्थी सुखनंदन बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम राजेश गैरेज टीपी नगर कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आहत खेमलाल बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 45 वर्ष निवासी केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम रामू गैरेज टीपी नगर कोरबा जिला कोरबा इसका मंझला बड़ा भाई है , जो काफी सालों से गांव छोड़कर कोरबा टीपी नगर में रहकर रामू साहू के साथ मिलकर गैरेज का काम करता है तथा गैरेज में ही रहता एवं सोता है। गत दिवस 18 नवम्बर को शाम लगभग चार बजे खेमलाल ने इसे गैरेज आकर बताया था कि वह यूनियन बैंक में खाता खोलवाया है और अपने गैरेज चला गया था। उसके बाद दूसरे दिन 19 नवम्बर को सुबह लगभग सात बजे जब यह चाय पीने देवांगन होटल के पास आया था तब यादव पान ठेला वाले ने बताया कि तरुण गैरेज के पास मर्डर हो गया है। तब वहां जाकर देखा तो इसका बड़ा भाई खेमलाल बंजारे की हत्या करने की नियत से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में टॉयलेट सीट पटककर मारा गया है , जिसे सिर में गंभीर चोंट आया है एवं बेहोशी की हालत में तथा मरने की कगार पर है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमाक 719/2024 धारा 109 (1) बीएनएस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्वार्थ तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे एक टीम गठित किया गया , जिसमे चौकी सीएसईबी एवं सायबर सेल कोरबा को दिशानिर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन मे टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी , डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल की बारिकी से जॉच की गई , जिसमें मामले में घटनास्थल का निरीक्षण कर आहत का एक जोड़ी चप्पल , एक नग गमछा तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट को जप्त किया गया है। वहीं मामले के आहत खेमलाल बंजारे का उपचार के दौरान 28 नवम्बर को सुबह लगभग आठ बजे डीकेएस. अस्पताल रायपुर में फौत हो गया। जिसकी मृत्यु के संबंध में पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर में मर्ग क्रमांक 0/1080/2024 धारा 194 बीएनएस कायम कर मृतक खेमलाल बंजारे के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम कराया गया , जिसका रिपोर्ट अप्राप्त है।
पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर से मर्ग क. 0/1080/2024 धारा 194 बीएनएस. से संबंधित मर्ग दस्तावेज छायाप्रति प्राप्त कर मामले में धारा 103 (1) बीएनएस. जोड़ा गया। मामले में पूछताछ के दौरान संदेही विकास काठे को तलब कर समक्ष गवाहों के पुछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अभी विगत दो सप्ताह से बुधवारी बाजार में बने ओव्हर ब्रीज के ऊपर सोता है तथा लोहा टीना कबाड़ बिनने का काम करते हुये अपना जीवन यापन करता है। टीपी नगर में ही खेमलाल बंजारे रहता था , जो आये दिन इसे कबाड़ बिनने पर चोरी करते हो कहकर गाली-गलौच और मारपीट करता था। गत 18 नवम्बर की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे आरोपी पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था , तभी तरुण गैरेज मोड़ में शराब के नशे में नाली के पास खेमलाल बंजारे बैठकर हांफ रहा था। आरोपी को देखते ही वह गाली गलौच कर मारने के लिये उठने लगा तो आरोपी अपने पास रखे देशी शराब के पव्वा से खेमलाल के सिर में मार दिया तब वह नाली में गिर गया। फिर सुलभ शौचालय के सामने स्थित ठेला के पीछे पड़े एक टॉयलेट शीट को लाकर दो बार खेमलाल बंजारे के सिर में जोर-जोर से पटक कर उसे मार दिया , टॉयलेट शीट खेमलाल के सिर में ही छोड़ दिया।
खेमलाल के पैंट के जेब को देखा तो बाये जेब में पांच सौ रूपये रखा था जिसे निकालकर पैदल बुधवारी बाजार ओव्हर ब्रीज आ गया तथा खाना खाकर सो गया। आरोपी के पेश करने पर एक पुराना इस्तेमाली नीला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सीएसईबी चौकी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष निवासी बाल विहार स्कूल के सामने अटल आवास पम्पहाउस , गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०)।