वेल विशर फाउंडेशन व गायत्री स्कूल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान व 165 बच्चों का किया गया रक्त परीक्षण
जांजगीर, 01 दिसंबर । वेल विशर फाउंडेशन व गायत्री विद्यापीठ शा. स्कूल तरौद के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर व जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिंसमे अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर संजय साहू , बिहारी ताम्रकार, ओमप्रकाश साहू,रोहित सारथी, नरेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू,कैलाश ताम्रकार, राजेश अग्रवाल, दिकपाल साहू, गायत्री उच्च माध्य विद्यालय प्राचार्य महेश्वर कश्यप ,शिक्षक आकाश यादव, विनय सिंह, समस्त शिक्षिका, गायत्री देवसंस्कृति हरीद्वार से धर्मवीर सिंह, शिवा पूनिया, आदित्य आकाश सरस्वती स्कूल प्राचार्य केशव कौशिक ,कमल कश्यप, छोटू कश्यप, ईश्वर साहू, अविनाश साहू , दीपक साहू, प्रदीप विश्वाश की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बच्चो को यातयात संबंधी जनजागरूकता जानकारी प्रदान किया गया, वेल विशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सचिव चिराग शर्मा जी ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ बच्चो का रक्त परीक्षण कर बच्चों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही यातायात जागरूकता केलिए सभी रक्तदाताओं को हेलमेट दे कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक दीपक साहू जी ने बताया कि शिविर में रक्तदान 41 लोगो ने किया और उसके साथ गायत्री विद्या पीठ स्कूल में अध्ययनरत 165 बच्चो का रक्त परीक्षण भी वेल विशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था अकलतरा के माध्यम से निशुल्क कराया गया, प्राचार्य महेश्वर कश्यप ने सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया
दिल मे हो जज्बा तो हर कठनाई के बावजूद भी सामाजिक कार्य किये जा सकते है – मोहन सिंह कश्यप
कार्यक्रम में 14 वी बार रक्तदान करने वाले वेल विशर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मोहन सिंह कश्यप अपने रेलवे ड्यूटी में 12 km रात्रि पेट्रोलिंग किया उसके बाद भी दुर्घटना में पैर में लगे हुए रॉड प्लेट के बावजूद भी जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित मैराथन दौड़ को पूरा किया, इस से इनके समाज के प्रति नेक सोच को प्रदर्शित करती है जो औरो के लिए एक मिसाल है, जिससे संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण गौरवान्त्रित महसूस कर रहे, कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोशाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, सक्रिय सदस्य मोहन सिंह कश्यप, सौरभ सिंह, सतीश मानिकपुरी, शरद सिंह बनाफर, प्रेम निर्मलकर, वीरेंद्र साहू, प्रशांत कोटनगले, गौतम साहू आदि उपस्थित रहे।