अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
राजस्थान, 28 नवंबर 2024: बुधवार को अदाणी फाउंडेशन, कवाई द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, बारां के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उक्त आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंजेड में किया गया।शिविर का शुभारंभ अदाणी फाउंडेशन राजस्थान हेड, गोपाल सिंह देवड़ा, सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच प्रशान्त पाटनी तथा विद्यालय प्रचार्य भजनलाल मीना द्वारा किया गया। शिविर आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बारां, ग्राम पंचायत कुंजेड एवं विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों को गांव में नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। साथ ही, प्रतिवर्ष विशेषज्ञ स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भी किया जाता है।अदाणी फाउंडेशन राजस्थान हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि शिविर में कुंजेड एवं आसपास के 5-7 से अधिक गाँव के लोगों को लाभान्वित किया गया है, जहाँ उन्हें एक ही स्थान पर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होकर जाँच एवं दवाइयाँ प्राप्त हुईं। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मालव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अलमास खान, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एस के माथुर, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. विष्णु नागर, आँख, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत जांगिड़ द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं।अदाणी फाउंडेशन के (स्वास्थ्य) परियोजना अधिकारी दीपक मालवीय ने बताया कि शिविर सुबह 10:00 बजे से 3:30 तक आयोजित किया गया, जिसमें 449 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही, लगभग 114 रोगियों की आवश्यक जाँचें, जैसे- ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टायफाइड, एएनसी, ब्लड ग्रुप आदि कर निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं।कुंजेड सीएचसी प्रभारी डॉ. खान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार शिविर स्थल पर ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श कर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किए गए।शिविर के दौरान पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी प्रशांत पाटनी ने उपस्थित रहकर सभी ग्राम वासियों एवं आसपास के गाँव के लोगों को शिविर में आकर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, ग्राम पंचायत कुंजेड में शिविर आयोजित करने हेतु अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद् किया गया।कार्यक्रम के दौरान अदाणी फाउंडेशन के विवेक शर्मा, वसीम, खुशवंत पालीवाल, मनीष नंदवाना, रामचरण चौधरी, कुंजेड सीएचसी स्टाफ, आशा सहयोगिनी, एएनएम व विद्यालय स्टाफ आदि ने शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।