Chhattisgarh

नवागंतुक एसपी धर्मेद्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कबीरधाम, 26 नवंबर – छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा कबीरधाम जिला के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (आईपीएस) का स्थानांतरण जिला कबीरधाम से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर एवं कबीरधाम जिले के वर्तमान प्रभारी पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई (आईपीएस) का स्थानांतरण सेनानी 15वी वाहिनी छ.स.बल बीजापुर से जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन पदस्थापना किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई के आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल , उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , उप. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा नवीन प्रतिस्थापन के लिये पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया गया। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने स्वयं कार्यालय के समस्त शाखाओं में जाकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया एवं उनके द्वारा कार्य प्रणाली को और भी बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया। इसके पश्चात पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का बैठक लेकर सर्वप्रथम सभी को कबीरधाम पुलिस की एक अलग पहचान बनाने हेतु बेहतर से बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी अपने थाना चौकी के आसपास पूर्णतः साफ सफाई रखें , थाने में आने वाले पीड़ित का हर संभव मदद करने का प्रयत्न कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करें , अवैध शराब , अवैध गाँजा , जुआ , सट्टा जैसे अपराधों पर पूर्णतः लगाम लगावें। थाना चौकी के अलग-अलग क्षेत्र में बीट प्रभारी नियुक्त करें। क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व हैं तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही कर क्षेत्र को पूर्णतः अपराध मुक्त एवं ग्रामवासियों के बीच भय मुक्त वातावरण का निर्माण करने में अपना अहम योगदान दें।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना चौकी प्रभारी से थाना/चौकी में जिन-जिन आवश्यक सामग्री/उपकरण/ फर्नीचर आदि की आवश्यकता है , उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर तत्काल सभी को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उक्त बैठक में कबीरधाम जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल , उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार , उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कबीरधाम जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button