चार राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव बीस दिसम्बर को
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों के राज्यसभा की छह रिक्त सीटों के लिये उपचुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। उच्च सदन के लिये उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन शाम या रात तक घोषित किये कर दिये जायेंगे। जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं , उनमें से तीन सीटें आंध्रप्रदेश की हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल , हरियाणा और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव कराये जा रहे हैं , ये सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं।
बताते चलें कि आंध्रप्रदेश में तीन रिक्तियां तब हुई थीं , जब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी , बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने अगस्त में उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में यादव और कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून 2028 को समाप्त होना था , जबकि मोपीदेवी को 21 जून, 2026 को सेवानिवृत्त होना था। ओडिशा में एक रिक्ति तब हुई , जब सुजीत कुमार ने अपनी सीट छोड़ दी और इसके बाद उन्हें बीजू जनता दल द्वारा निष्कासित कर दिया गया था , उनका कार्यकाल 02 अप्रैल 2026 को समाप्त होना था।
तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था , वे अप्रैल 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में हुये विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ दी थी , उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक था। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्यसभा के लिये नामांकन की प्रक्रिया 03 दिसंबर से शुरू होगी , 10 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है। इसके बाद 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी और 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं। वहीं चुनाव 20 दिसंबर को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक होगा और इसी दिन शाम 05 बजे से वोटों की गिनती शुरू करके नतीजे भी घोषित कर दिये जायें। चुनाव आयोग को 24 दिसंबर से पहले इन सीटों पर चुनाव संपन्न कराना है।