Chhattisgarh

कोरबा में 454 लावारिस वाहनों की नीलामी से सरकार को मिले 11 लाख रुपये

कोरबा जिले के कटघोरा अनुभाग के थानों में आयोजित नीलामी में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस नीलामी में कुल 454 लावारिस वाहनों को बेचा गया, जिससे सरकार को 11 लाख 9 हजार 406 रुपये की आय हुई है।

नीलामी में शामिल वाहनों में से थाना कटघोरा के 138 वाहनों की नीलामी से 3 लाख 19 हजार रुपये, थाना बांकीमोंगरा के 32 वाहनों से 1 लाख 4 हजार 300 रुपये, थाना कुसमुंडा के 50 वाहनों से 1 लाख 23 हजार रुपये, थाना दीपका के 193 वाहनों से 4 लाख 29 हजार रुपये और थाना दर्री के 41 वाहनों से 1 लाख 34 हजार 106 रुपये मिले हैं।

इस नीलामी प्रक्रिया से न केवल राजस्व में फायदा हुआ है, बल्कि थानों में बरसों से पड़े वाहनों की नीलामी से साफ-सफाई भी सुनिश्चित हुई है। आगे भी इसी तरह की नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसमें कोरबा अनुभाग में 237 वाहनों, पाली में 90 वाहनों और पौड़ी उपरोडा अनुभाग में 72 वाहनों की नीलामी होनी प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button