SECL ने मनाया 40वाँ स्थापना दिवस, सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने दिया संबोधन
बिलासपुर, 25 नवंबर। एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 25 नवंबर 2024 को 40वाँ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत की।
डॉ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एसईसीएल के पास साधन, संसाधन और कार्यसंस्कृति है जो इसे उत्कृष्टता के शिखर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में पिछले 2 वर्षों में लगभग 45 मिलियन टन की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखक और कॉर्पोरेट स्पीकर देवदत्त पटनायक ने एक प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने जीवन में भारतीय शास्त्रों और वेदों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एसईसीएल के नए लोगो का अनावरण भी किया गया। साथ ही राष्ट्र की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में एसईसीएल के योगदान पर केंद्रित एक विशेष फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संचालन क्षेत्रों, विभगाध्यक्षों, अधिकारियों एवं खनिक श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया।