Chhattisgarh
कोरबा में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
कोरबा, 25 नवंबर । नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।निगम में 05 आश्रितों को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने शासन के नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति आदेश पत्र जारी किया।इन आश्रितों में लवकांत यादव, कृष्णकुमार राठौर, उमाशंकर सिदार, विकास यादव और नागेश्वर शामिल हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय द्वारा इन नवनियुक्त कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यालय अधीक्षक आरविंद वानखेडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Follow Us