Chhattisgarh

अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चाम्पा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर बारह लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर पामगढ़ पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पामगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा ने अरविन्द तिवारी को बताया विवेक शुक्ला (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिये जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। जिसमें मुखबिर की सूचना पर 25 नवम्बर को रेड कार्यवाही कर आरोपी बसंत कश्यप के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में भरा बारह लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रुपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 515/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। पामगढ़ पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल पर भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि. रामदुलार साहू , आरक्षक सूरज पाटले , श्याम सरोज ओगरे , रज्जू रात्रे , महिला आरक्षक अंजीमा बंजारे , सैनिक चंद्रशेखर प्रधान एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

बसंत कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी – सेमरिया , थाना – पामगढ़ , जिला जांजगीर – चांपा (छत्तीसगढ़) ।

Related Articles

Back to top button