मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, ACB ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट
रायपुर, 20 नवंबर । एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी करवाई करते हुए नवा रायपुर के इंद्रावती भवन में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. यह कार्रवाई भवन की चौथी मंजिल पर की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग के ही इंजीनियर से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी सेटल करने के ऐवज में मछली पालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने रिश्वत मांगी थी. जिसपर इंजीनियर ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
ACB ने शिकायत के बाद एक सटीक योजना बनाई और शिकायतकर्ता को नकद राशि के साथ भेजा. जैसे ही सिंह ने रिश्वत ली, ACB की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली. इसके बाद ACB ने सिंह के कार्यालय और घर पर छापेमारी की, जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति और कुछ अहम दस्तावेज मिले। इन दस्तावेजों से यह भी पता चला कि अन्य अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हो सकते हैं. देव कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.