Entertainment
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, रोड शो बीच में छोड़ा
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति के प्रचार के दौरान अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पचोरा में उनका भव्य स्वागत किया गया, लेकिन रोड शो के दौरान उन्हें सीने में दर्द और पैर में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने अपना रोड शो बीच में ही छोड़ दिया और मुंबई के लिए रवाना हो गए।
गोविंदा ने पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल होकर महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने और महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया था।
Follow Us