Chhattisgarh
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: व्हाट्सएप पर फेक डीपी लगाकर लाखों की ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने व्हाट्सएप पर फेक डीपी लगाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान से हैं और उनकी पहचान सुरेश पुरोहित, वैभव जैन, खानू खान, स्वरूप सिंह और हैदर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये नगद और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। आरोपी स्वरूप सिंह और सुरेश पुरोहित पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुके हैं।
Follow Us