Chhattisgarh

CMD डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के गेवरा दौरे का दूसरा दिन, आरएलएस (रैपिड लोडिंग सिस्टम) लक्ष्मण में डिस्पैच व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

कोरबा, 10 नवंबर। आज रविवार दिनांक 10 नवंबर 2024 को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने गेवरा मेगाप्रोजेक्ट के आरएलएस (रैपिड लोडिंग सिस्टम) लक्ष्मण का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने आरएलएस में डिस्पैच व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने टीम से चर्चा करते हुए आरएलएस के कार्यसंचालन की समीक्षा की एवं उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से कोल डिस्पैच के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

पर्यावरण-हितैषी कोल डिस्पैच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एफ़एमसी (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी) के तहत बनाए गए गेवरा रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) परियोजना हर वर्ष 20 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करने में सक्षम है।

रैपिड लोडिंग सिस्टम में जहां 8 हॉपरयुक्त ट्रक रिसीविंग स्टेशन है वहीं इसके तहत बनाए गए बंकर की क्षमता लगभग 30,000 टन है। यह बंकर प्रति घंटे 4,500 – 5,500 टन कोयला रेल रैकों में लोड करने की क्षमता रखता है।

Related Articles

Back to top button