आमजनों को राहत पहुंचाने सभी राजस्व अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर करें कार्य : कलेक्टर
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी राजस्व अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई हेतु निर्धारित दिन एवं समय पर उपस्थित रहकर सुनवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ व अपर कलेक्टर दिनेश नाग, संयुक्त कलेक्टर मनोज बंजारे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर वसंत ने सभी एसडीएम को भू-अर्जन के प्रकरणों में निर्धारित अवधि में अवार्ड पारित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अविवादित/विवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, भू-व्यवस्थापन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का तहसीलवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने हेतु सभी तहसीलदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने त्रुटि सुधार के प्रकरणों एवं नक्शा बंटाकन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में 3 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए इन प्रकरणों के निराकरण हेतु सुनवाई में तेजी लाने एवं शीघ्रता से आवश्यक दस्तावेजों व साक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कर निराकृत करने हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों में जीरो ऑर्डर शीट वाले प्रकरणों में ऑर्डर शीट जारी करने तथा पेशी तिथि अद्यतन करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही राजस्व न्यायालय में सभी प्रकरणों की ऑनलाईन एंट्री भी गंभीरता से करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-9671672903663373&output=html&h=300&adk=1045716640&adf=641905741&pi=t.aa~a.2028744669~i.7~rp.4&w=360&abgtt=6&lmt=1731165210&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=2063547163&ad_type=text_image&format=360×300&url=https%3A%2F%2Fvisionnewsservice.in%2Fsingle-page%2F109146&fwr=1&pra=3&rh=275&rw=330&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTEuMC4wIiwiIiwiUk1YMzE3MSIsIjEzMC4wLjY3MjMuODYiLG51bGwsMSxudWxsLCIiLFtbIkNocm9taXVtIiwiMTMwLjAuNjcyMy44NiJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEzMC4wLjY3MjMuODYiXSxbIk5vdD9BX0JyYW5kIiwiOTkuMC4wLjAiXV0sMF0.&dt=1731165210660&bpp=5&bdt=1305&idt=-M&shv=r20241106&mjsv=m202410300101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D0588a4ea56ed90ec%3AT%3D1719111416%3ART%3D1731165204%3AS%3DALNI_MbO2JhrIFG1_DARv6x8Bq8gDq9zJQ&gpic=UID%3D00000e5d5a801a80%3AT%3D1719111416%3ART%3D1731165204%3AS%3DALNI_MbIavZJE9c0OrvP3WfOD-K5UaxdXw&eo_id_str=ID%3D8d8a080ffbc03e19%3AT%3D1719111416%3ART%3D1731165204%3AS%3DAA-AfjY5UsatvzsWoE-BvrjqWLZO&prev_fmts=0x0%2C360x217&nras=3&correlator=8339446648810&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=2&u_h=800&u_w=360&u_ah=800&u_aw=360&u_cd=24&u_sd=2&dmc=2&adx=0&ady=1854&biw=360&bih=668&scr_x=0&scr_y=840&eid=44759875%2C44759926%2C95332586%2C95344187%2C95344789%2C95345966%2C95340253%2C95340255&oid=2&pvsid=2048363937346201&tmod=1253717771&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fvisionnewsservice.in%2F&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C360%2C0%2C360%2C668%2C360%2C668&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=0&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDFd&nt=1&ifi=3&uci=a!3&btvi=1&fsb=1&dtd=340
कलेक्टर ने मसाहती ग्रामों का चरणबद्ध तरीके से सर्वे कराने एवं जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा। उन्होंने जिले में वितरित सभी वन अधिकार पत्रक धारकों की जानकारी भुइयां में एंट्री करने के लिए निर्देशित किया।