National

ट्रेन हादसा: जब लोग सो रहे थे…अचानक तीन कोच पटरी से उतर गए; मची अफरा-तफरी

train accident: पश्चिम बंगाल के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ कोच पटरी से उतर गए। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अनुसार, बी1 सहित तीन कोच डीरेल हो गए हैं। रेलवे के सीपीआरओ ओमप्रकाश चरण ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

train accident: उन्होंने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच मिडल लाइन से खिसक कर डाउन लाइन पर चले गए, जिसमें एक पार्सल वैन और दो यात्री कोच शामिल हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए 10 बसों का इंतजाम किया गया है।

train accident: रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दिया गया है। यात्रियों को कोलकाता पहुंचाने के लिए कई बसें भी भेजी गई हैं।

train accident: गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में देश में रेल हादसों में 350 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं। इन पांच सालों में लगभग 200 छोटे-बड़े रेल हादसे हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने बताया था कि दस साल पहले हर साल करीब 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब घटकर 40 रह गई हैं।

Related Articles

Back to top button