Chhattisgarh
गौवंश के प्रति श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का पर्व है गोवर्धन पूजा : बजाज
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा पर अपने निवास में विधिवत पूजा अर्चना करके गायों को खिचड़ी खिलाई। उन्होंने कहा कि यह गौवंश के प्रति श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का पर्व है। बजाज ने कहा कि सनातन धर्म में प्रत्येक पर्व के पीछे प्रकृति के प्रति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य होता है। उन्होंने अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए लोगों से इस पावन पर्व को शांति व सदभाव से मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर गायों को सोहई बांधकर यादव समाज ने परंपरा का निर्वाह किया।
Follow Us