रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा से कोरियर के माध्यम से मंगाता था अवैध शराब, करता था बिक्री, आरोपित गिरफ्तार

रायपुर 30 अक्टूबर । रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की कार्यवाही में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी सागर मंधानी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पी.डब्ल्यू.डी. ब्रीज स्थित लोटस शो-रूम के पास एक्टिवा वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से हरियाणा निर्मित अलग-अलग कम्पनियों के अंग्रेजी शराब हुई है बरामद। आरोपी हरियाणा से कोरियर के माध्यम से मंगाता था अवैध शराब को तथा रखता था अपने घर में छिपाकर।आरोपी के निशानदेही पर कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 50 नग बोतल की गई है जप्त। अवैध रूप से शराब बिक्री में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,50,000/- रूपये। आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 415/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपी – सागर मंधानी उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार मंधानी उम्र 24 साल निवासी बजाज कॉलोनी सेक्टर 01 म.नं. सी 60 गुरूकुल विद्यालय के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।