लॉमेन ने गुजरात में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए बारडोली में अपना पहला स्टोर खोला
लॉमेन ने गुजरात में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए बारडोली में अपना पहला स्टोर खोला
आने वाले कुछ वर्षों में ब्रैंड ने गुजरात में 40 से ज्यादा एक्सक्लूसिव ब्रैंड आउटलेट्स खोलकर अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की योजना बनाई है
बारडोली, अक्टूबर, 2024- केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड (केकेसीएल) के प्रतिष्ठित मेंस फैशन ब्रैंड लॉमेन ने आज गुजरात के बारडोली में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की। इसी के साथ, ब्रैंड ने गुजरात के बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी। लॉमेन की योजना गुजरात के प्रमुख बाजारों में और 40 नए स्टोर खोलने की है। लॉमेन ने गुजरात के फैशनेबल लोगों की स्मार्ट, स्टाइलिश और आरामदायक कपड़े पहनने की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से यह विस्तार करने की योजना बनाई है।
पुरुषों के सबसे बड़े एवं शानदार स्टोर के साथ शहर में अपने प्रवेश के जरिए, लॉमेन ट्रेंडी एवं इन-वोग कलेक्शंस लेकर आया है। बारडोली स्थित यह स्टोर 558 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है और श्रेणी में सबसे बेहतरीन ट्रेंडिंग डिज़ाइनें और नए जमाने के फैब्रिक्स पेश करता है। यह पुरुषों के कैजुअल, ऑफिस तथा पार्टियों में पहनने वाले कपड़ों का स्टैंडर्ड बढ़ाते हैं। हर उपभोक्ता के लिए परफेक्ट, यह स्टोर पुरुषों को उनके वार्डरोब के लिए तरह-तरह के परिधान पेश करता है। यहां ग्राहक के लिए सुबह से लेकर रात तक पूरे दिन अलग-अलग अवसरों के लिए फैशनेबल कपड़े मौजूद हैं। स्टोर में आजकल के ट्रेंड के अनुसार, टी-शर्ट, जींस, कैजुअल शर्ट्स और ट्राउजर्स, कैजुअल पैंट और फैशन ट्राउजर्स मिलते हैं।
स्टोर का माहौल मॉडर्न कंटेंपरेरी डिजाइन के कपड़ों के साथ अच्छी पसंद की झलक देता है। यहां कपड़ों की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई है। यहां उपभोक्ताओं को खरीदारी का निमंत्रण देती हुई आकर्षक लाइटिंग की गई है। बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित सेल्स असोसिएट्स यहां खूबसूरत मुस्कान के साथ ग्राहकों का स्वागत करते हैं। इससे उपभोक्ताओं का खरीदारी का अनुभव और शानदार बन जाता है। बारडोली में लॉमेन के स्टोर पर रोमांचक शुरूआती ऑफर्स का फायदा उठाने के लिये आपको जरूर जाना चाहिये।
केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, ‘‘हम गुजरात के बारडोली में अपने नये स्टोर का शुभारंभ करते हुए बहुत खुश हैं। यह राज्य में हमारी छठी लोकेशन को दर्शाता है। बारडोली देश की सबसे ऐतिहासिक जगह है और यह लॉन्च हमारे विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नये स्टोर का खुलना अपने ग्राहकों को फैशन के लिये बेहतरीन समाधान प्रदान करने और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हम बारडोली के लोगों के जीवन का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हैं और उसी जुनून एवं समर्पण के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करेंगे जिसके लिए लॉमेन मशहूर है। ’’
केवल किरण क्लॉदिंग लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विकास जैन ने इस अवसर पर कहा, “बारडोली में हमारे नए स्टोर का शुभारंभ लॉमेन के लिए एक आकर्षक कदम है। यहां के फैशनपसंद लोगों के लिए हमें अपने नए कलेक्शंस और एक्सक्लूसिव प्रमोशंस को पेश करके खुशी हो रही है। हम खरीदारी का एक ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं, जहां ग्राहकों को स्टाइल, क्वालिटी और इनोवेशन का पूरा संगम मिले। हमें पूरा विश्वास है कि शहर में हमारा नया स्टोर फैशन प्रेमियों के लिए पसंदीदा स्थान होगा।’’
ग्राउंड फ्लोर, मिलानो मल्टीप्लेक्स, पीटर इंग्लैण्ड शोरूम के पास, सूरत-बारडोली रोड़, तंगम, गुजरात 394601 में स्थित, लॉमेन का नया स्टोर ब्रांड की बढ़ती मौजूदगी का प्रतीक है। इसकी लोकेशन बहुत अच्छी है और यहां ग्राहक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस नए स्टोर के साथ, लॉमेन ने स्थानीय लोगों को अपने पसंदीदा समाधान देना जारी रखा है, यह स्टाइल एवं ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमारा समर्पण दिखाता है।