Chhattisgarh

सेंट जेवियर्स स्कूल में वेल विशर फाउंडेशन द्वारा इस त्यौहार मिट्टी के दिये व लोकल मार्केट को बढ़ावा देने हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जांजगीर 25 अक्टूबर। वेल विशर फाउंडेशन समाजिक संस्था द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में इस त्यौहार मिट्टी के दिये व लोकल मार्केट को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा लगातार इस मुहीम को।लेकर विगत कई वर्षो कार्य कर रही है।अभी आधुनिकता के दौर पर हम अपने परम्परा गत चीजो को भूल गए है। जिस कारण मिट्टी के दिए कि उपयोगिता कम होती जा रही है।हमे अपने परंपरा गत चीजो को भूलना नही चाहिए।और प्रयास करना चाहिए कि हमे इनका उपयोग अधिक से अधिक करे।

संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मति रंजना सिंह ने बच्चो व टीचरों से कहा कि हमारे द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक लोगो तक पहुचाये और इस वर्ष अधिक से अधिक मिट्टी के दिये का उपयोग करे साथ इस लोकल मार्केट मो बढ़ावा देना चाहिए ताकि लोकल मार्केट भी गुलजार हो सके। संस्था के सदस्य सतीश मानिकपुरी ने स्कूल के प्रिंसिपल व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से वेल विशर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे मुहिम को सफलता मिलेगी।

इस कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह सदस्य सतीश मानिकपुरी, मोहन कश्यप, शरद सिंह ,सौरभ सिंह , गौतम साहू व सेंट जेवियर्स स्कूल के स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button