Chhattisgarh

वेदांता एल्यूमिनियम ने लॉजिस्टिक्स में बेहतर दक्षता और सस्टेनेबिलिटी के लिए बीओबीआरएन रेक्स का इस्तेमाल शुरू किया

रायपुर 24 अक्टूबर । भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम ने अपने स्मेल्टरों में कोयला ले जाने के लिए बोगी ओपन बॉटम रैपिड डिस्चार्ज रेलवे वैगन (बीओबीआरएन) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह कदम भारतीय रेल की जनरल परपज वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत उठाया गया है और इससे प्रचालन दक्षता में वृद्धि होगी तथा सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों की पूर्ति की ओर कंपनी अग्रसर होगी।

बीओबीआरएन रेक्स की विशेषताएं:

  • कोयले को वैगन के निचले हिस्से से सीधे हॉपर पिट में अनलोड किया जा सकता है।
  • अनलोडिंग की प्रक्रिया में कुशलता व तेजी आती है।
  • कोयले की डिलिवरी में लगने वाला समय घटता है।
  • काम तेजी से पूरा होता है।

वेदांता एल्यूमिनियम के इस कदम से:

  • कोयले की आवाजाही में सुधार होगा।
  • प्रचालनों तक कोयले की स्थिर और कुशल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
  • उत्पादन लागत कम होगी।
  • सप्लाई चेन का बेहतर इस्तेमाल होगा।
  • कार्बन फुटप्रिंट में कमी आएगी।

वेदांता एल्यूमिनियम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुनील गुप्ता ने कहा, “बीओबीआरएन रेक को शामिल करना हमारे प्रचालनों की प्रगति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

Related Articles

Back to top button