Chhattisgarh

पहले विकास कार्यों के लिए करना पड़ता था इंतजार, अब हो रहे सांय-सांय : मंत्री देवांगन

कोरबा में वार्ड-16 के जोगियाडेरा में 45 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर । वार्डों को विकास के लिए बीते कुछ वर्षों में खूब इंतज़ार करना पड़ा, स्थिति ये थी की वार्डाे को 4 लाख के कार्य के लिए महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज 4 करोड़ के कार्य सांय-सांय स्वीकृत भी हो रहे हैं, और तेज़ी से प्रारंभ कर पूर्ण भी किए जा रहे हैं।

उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला मुख्यालय कोरबा के वार्ड क्रमांक 16 कोहड़िया के जोगियाडेरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। मंत्री देवांगन ने इस दौरान कोरबा के वॉर्ड क्रमांक 16 में 45 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शहरों में भी चहूमुखी विकास हो रही हैं। अब साय सरकार में शहरवासियों को छोटे-मोटे कामों को लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के बीते 10 महीने में शहरों के विकास के लिए 250 करोड़ रूपए से अधिक की राशि निगमों को जारी किए गए है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button