Chhattisgarh

सब इंजीनियर से 8.86 लाख की ठगी

रायपुर । लोक निर्माण विभाग के एक सब इंजीनियर से 8.86 लाख की ठगी हो गई। नवा रायपुर में रहने वाले चमन लाल साहू ने बताया कि 24 सितंबर को सुबह 10 बजे अचानक उसके मोबाइल में लगे जियो सिम का नेटवर्क गायब हो गया।

नया सिम कार्ड लेने गया तो आधार कार्ड मांगा गया। जब उसने आधार कार्ड दिया तो तो पता चला कि उसका आधार बायोमैट्रिक भी लॉक हो गया है लॉक खुलवाने वह 26 सितंबर को तहसील ऑफिस गया। उसे कहा गया कि आधार का लॉक 10 दिन बाद खुलेगा। 10 अक्टूबर को उसका आधार अनलॉक हुआ तो वह सिम लेने फिर जियो स्टोर गया। सिम चालू होने पर बैलेंस चेक किया तो दोनों खाते से 8.86 लाख 24 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किसी अज्ञात ने यूपीआई से निकाल लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button