Chhattisgarh
कोरबा में बालको की राखड़ से खेतों में फसल की हो रही बर्बादी, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

कोरबा, 07 अक्टूबर 2024 । कोरबा जिले के दीपका तहसील के ग्राम कनबेरी में बालको कंपनी की राखड़ से खेतों में फसल बर्बादी की समस्या सामने आई है। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जनदर्शन में इस समस्या को गंभीरता से सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन की जांच कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
पीड़ित किसान बिनोद कुमार आत्मज बंशी लाल ने बताया कि बाल्को कंपनी की राखड़ी वाहक गाड़ी ने उनके निजी खेती जमीन के मेड़ के समीप रखड़ी डंप की, जिससे उनकी फसल और कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है।
कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच करने और पीड़ित किसान को राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Follow Us