Chhattisgarh

प्राचीन बेकुंठधाम धाम मन्दिर में 6 अक्टूबर से छग स्तरीय रामधुनी महोत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री की पत्नी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी

रिसाली, पुरखा के सुरता जनकल्याण समिति व प्राचीन बेकुठधाम मंदिर समिति के तत्वाधान में 6 अक्टुबर से तीन दिवसीय छग स्तरीय रामधुनी महोत्सव प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन मन्दिर परिसर बांधापारा नेवई स्टेशन मरोदा रिसाली मे आयोजित किया गया है।उदघाटन समारोह 6 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से जय मटिया बाबा आदिवासी मादरी नृत्य सराईटोला से होगा। सत्य के प्रचार पंथी नवयुवक मंडल पिटोरा की प्रस्तुति होगी। दोपहर 12 बजे से कविता वासनिक राजनादगांव की प्रस्तुति अनुराग धारा की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की मुख्य्य अतिथि श्रीमती कौशिल्या साय(धर्मपत्नी) मुख्यमंत्री होगी। अध्यक्षता ललित चन्द्राकर, विधायक व उपाध्यक्ष राज्य जीएस विक विकास प्राधिकरण करेगे।
विशिष्ठ अतिथि दुर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल, विधायक राजमंहत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, गजेन्द्र यादव , रिकेश सेन श्रीमती ओजस्वी मंडावी प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा महेश वर्मा दीपक (पप्पू) चंद्राकर जी सांसद प्रतिनिधी शैलेन्द्र शेन्डेजी अध्यक्ष रिसाली मण्डल होगे।

Related Articles

Back to top button