Chhattisgarh

आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेशन प्रोग्राम: लायंस क्लब और श्री शिव औषधालय की पहल, 27 सितंबर 2024 को श्री शिव औषधालय में स्वर्ण बिंदु प्राशन

कोरबा, 25 सितंबर 2024 – लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और श्री शिव औषधालय ने “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत, नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा 27 सितंबर 2024 को श्री शिव औषधालय में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसमें जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उपयोगी आहार विहार और योग प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार कराने के लिए मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम का विवरण:

तारीख: 27 सितंबर 2024
दिन: शुक्रवार
समय: अति शुभ पुष्य नक्षत्र
स्थान: श्री शिव औषधालय, एम.आई.जी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका

इस आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेशन प्रोग्राम से बच्चों की सेहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होगा।

Related Articles

Back to top button