NationalSports

बिन मांगे मिल गया बैट, अब विराट का तोहफा क्रिकेट खेलने के नहीं आएगा काम; आकाशदीप ने बताई दिली इच्छा

नईदिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले आकाशदीप का एक पोस्ट जमकर वायरल हुआ था. दरअसल भारत के युवा तेज गेंदबाज को विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट में दिया और आकाशदीप ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘किंग कोहली’ के प्रति सम्मान व्यक्त किया था. अब आकाश ने बताया है कि उन्होंने बैट नहीं मांगा था बल्कि कोहली ने खुद उनसे आकर इस बारे में पूछा था.

आकाशदीप ने कहा, “विराट भाई ने खुद से मुझे बैट दिया था. उन्हें जरूर मेरी बैटिंग में कुछ खास नजर आया होगा. मैंने खुद से बैट नहीं मांगा था बल्कि वो मेरे पास आए और पूछा, ‘बैट चाहिए क्या तुझे.’ विराट भाई से तोहफे में बैट भला कौन प्राप्त नहीं करना चाहेगा. वो एक महान खिलाड़ी हैं. मैं उनकी बातों को सुनकर बहुत खुश था. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बैटिंग के लिए कौन से बैट का इस्तेमाल करता हूं. मैं बस हंस दिया क्योंकि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘ये ले, रख ले ये बैट.”

विराट के बैट से नहीं खेलेंगे आकाशदीप

आकाशदीप ने बताया कि वो विराट कोहली द्वारा गिफ्ट में मिले बैट से कभी नहीं खेलेंगे क्योंकि यह विराट की ओर से मिला बहुत बड़ा तोहफा है. वो इसे एक अच्छी याद के रूप में अपनी दीवार पर टांगने वाले हैं. यहां तक कि बैट पर विराट ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया था.

याद दिला दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाशदीप ने 30 गेंद में 17 रन बनाए थे. इस छोटी सी पारी में उन्होंने ऐसे चार चौके लगाए जैसे कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खेल रहा हो. उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 विकेट लिए थे.

Related Articles

Back to top button