Chhattisgarh

23 सितंबर को देशव्यापी काला दिवस : दीपेश मिश्रा

कोरबा, 22 सितंबर । भारतीय मजदूर संघ को छोड़ कर देश के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनो के संयुक्त मंच ने पूरे मुल्क मे केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा 44 श्रम कानूनों को समेट कर चार श्रम संहिताए क्रमशः सामाजिक सुरक्षा, पेशागत सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य की स्थिति ,न्यूनतम वेतन एवं औद्योगिक संबंध मे बदले जाने के खिलाफ 23 सितंबर को देशव्यापी काला दिवस मनाने का फैसला लिया है इस संबंध मे एटक कोल फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पूर्व मे श्रम सुधार विधेयक पर चर्चा के दौरान संसद मे कहा था कि इन श्रम सुधारों का उद्देश्य हमारे श्रम कानूनों को कार्यस्थल की निरंतर बदलती हुई दुनिया के अनुरूप बनाना है इसके साथ ही ये श्रम संहिताएं देश मे श्रमिकों के कल्याण लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा इस संबंध मे एटक के दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि सरकार ने जो लेबर कोड लाया है उसके पूरी तरह से लागू होने पर देश का श्रमिक वर्ग पूरी तरह बंधुआ मजदूर होकर रह जाएगा उन्होंने आगे कहा कि सरकार लेबर कोड विधेयक के जरिए से मजदूर संगठनों एवं कामगारों पर पूरी तरह नकेल कसना चाहती है इसमें सबसे मजेदार बात तो यह है कि दरअसल सरकार ने लेबर कोड मे असल मे क्या क्या प्रावधान किया है और इससे किस प्रकार का फायदा होगा ये किसी को भी पूरी तरह नहीं पता है क्योंकि संसद मे इस पर कोई गंभीर चर्चा ही नही की गई है और न ही संसदीय सिफारिशों को पूरी तरह समायोजित किया गया है वास्तविक स्थिति तो तब पता चलेगा जब इसकी अधिसूचना जारी होगी तभी असलियत सामने आ पाएगी दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की सोच मेहनतकश कामगार विरोधी है जो पुरे देश मे कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम लादना चाहती है इसी के तहत तमाम सरकारी संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों का ताबड़तोड़ निजीकरण करने पर आमदा है उन्होंने आगे कहा कि यह अजीब विडम्बना है कि देश मे आजादी के पहले जब अंग्रेजी हुकूमत हुआ करती थी तब 1929 मे सायमन कमिशन ने जो कॉन्ट्रेक्ट पद्धति कि सिफारिश की थी उसे तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह देशहित के खिलाफ है पर अब केंद्रीय सरकार पूरे देश मे ठेका पद्धति को आगे बढ़ा रही है जिसका संयुक्त श्रम संघ विरोध कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि दरअसल यह सरकार कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं चुनिंदा बड़े उद्योग घरानों के दबाव मे ही श्रम कानूनों मे बदलाव का कवायद कर रही उन्होंने दावा किया कि जो विदेशी कंपनियां यंहा व्यापार करने आते है उनके देश मे एक मजबूत श्रम कानून है लेकिन जब वे भारत मे व्यापार करने आते हैं तो युनियन फ्री माहोल चाहते हैं इसी तरह जापान जंहा दुनिया का सबसे अच्छा वर्क क्लचर है वंहा मालिक और मजदूर के बीच अच्छा रिश्ता होता है जो पूरे दुनिया के लिए रोल मॉडल है लेकिन जापान की मारूति सुजुकी कंपनी जब हरियाणा के मानेसर मे फैक्ट्री लगाती है तो ट्रेड यूनियन और स्थाई कर्मचारी नहीं होने की मांग करती है दीपेश मिश्रा ने अंत मे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे लेबर कोड का पूरी ताकत के साथ मुखालफत करने का संयुक्त श्रम संघों ने ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button