Chhattisgarh

गणेश राम कौशिक को मिली पी.एच.डी. की उपाधि

रायपुर, 22 सितंबर । कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा गणेश राम कौशिक को कला एवं मानविकी विभाग में उनके द्वारा किये गये शोध कार्य पर पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की है। उन्होने अपना शोध प्रबंध डॉ. अजय शुक्ला के निर्देशन में पूर्ण किया एवं उनके शोध प्रबंध का विषय था “छत्तीसगढी लोक साहित्य के सन्दर्भ में श्री दुर्गा प्रसाद पारकर जी का रचनात्मक अवदान।


गणेश राम कौशिक देवतरा तखतपुर निवासी नरनारायण कौशिक के सुपुत्र हैं, जो कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के महासचिव हैं एवं वर्तमान में आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button