Chhattisgarh

SI अभ्यर्थियों का प्रदर्शन स्थगित, गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से मांगा 14 दिनों का समय

रायपुर, 22 सितम्बर । राजधानी रायपुर में एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह गृहमंत्री के बंगले के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे और देर रात तक बंगले के बाहर डटे रहे। आखिरकार देर रात 11 बजे के आसपास गृहमंत्री विजय शर्मा SI अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर गृह मंत्री ने SI अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात की।

गृहमंत्री विजय शर्मा  से मुलाकात के बाद SI अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। अभ्यर्थियों ने 2 घंटे तक गृह मंत्री से बातचीत की थी। गृह मंत्री ने अभ्यर्थियों से 14 दिनों का समय मांगा है। 14 दिनों में मांग पूरी न होने पर SI अभ्यर्थी फिर से आंदोलन करेंगे।

बता दें कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने 2018 में भर्ती प्रक्रिया को शुरु की थी। लेकिन साल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पिछले कई सालों से रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button