Chhattisgarh

फरमानिया ट्रस्ट द्वारा 800 छात्रों को दोसा खिलाया


दुर्ग, 20 सितंबर । जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के नारधा के शासकीय हायर सेकेण्डरी, मिडिल, प्राइमरी एवं शासकीय मिडिल स्कूल मुड़पार के लगभग 800 बच्चों को फरमानिया ट्रस्ट के संचालक श्री सुरेश फरमानियां द्वारा दोसा खिलाया गया।


इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्रीमती आनंदिता मिद्या, हरेन्द्र भुवाल व्याख्याता, प्रधान पाठक मनोज मढरिया, प्रधान पाठक पायल बंछोर, दधिचि सिंह सीएसी, शिव निर्मल सीएसी,अमृत सिन्हा, मनोज वर्मा, संजय सिंह एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहें। इस कार्य हेतु पूरे शाला परिवार शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। दोसा खाकर बच्चें काफी खुश हुए।

Related Articles

Back to top button