Chhattisgarh

निम्न परफॉरमेंस वाले स्कूलों की सूची तैयार करें : कलेक्टर

उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में गत दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् जिला स्तरीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक विकास परियोजना प्रबंधन इकाई समिति (डीपीएमयू-एफएलएन) के सदस्यों की बैठक मंगलवार 17 सितम्बर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। 

कलेक्टर ने बैठक में राज्य से प्राप्त एफएलएन जिला रिपोर्ट कार्ड एवं लक्ष्य निर्धारण के अनुरूप इस वर्ष लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने अगस्त 2024 तक बच्चों की क्षमता में विकास आंकलन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में ऐसी शाला जिसमें बच्चों का परफॉर्मेंस (प्रदर्शन) कम अंकित हुआ है, की सूची तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे उनकी समीक्षा निचले स्तर से की जा सके।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार दोपहर को आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक रवि प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय डीपीएमयू एफएलएन के सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराने, बच्चों में समग्र विकास हेतु शारीरिक-भौतिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक भावनात्मक, रचनात्मक एवं भाषीय कौशलों जैसे क्षेत्र पर विकास की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के द्वारा कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के अध्ययनरत बच्चों में भाषायी एवं गणित विषय पर दक्षता प्राप्त किया जाना है। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला नोडल एफएलएन सहित विशेषज्ञ शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button