मोहम्मद शमी अभी तक नहीं हुए फिट…, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस टेस्ट सीरीज से भी होंगे बाहर
नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप में जुटी है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी चल रही है. एक तरफ कोच गौतम गंभीर की निगरानी में पूरी टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है, वहीं चेन्नई से दूर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट होने की कोशिशों में लगे हैं लेकिन फिलहाल इस मोर्चे पर उन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हो रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाएंगे और ऐसे में उस सीरीज से भी बाहर बैठ सकते हैं.
अनुभवी तेज गेंदबाज शमी पिछले 10 महीनों से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. 34 साल के स्टार पेसर को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी में चोट लगी थे लेकिन दर्द के बावजूद वो टूर्नामेंट के फाइनल तक खेले और सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. वर्ल्ड कप के बाद से ही वो मैदान में नहीं लौटे हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी कराई थी, जिसके बाद से ही वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी और अपने घर में रहकर रिहैबिलिटेशन में लगे हुए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे
पूरी तरह फिट न होने के कारण शमी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयन से दूर रखा गया था और माना जा रहा था कि अगले महीने रणजी ट्रॉफी में एक-दो मैच खेलकर वो क्रिकेट में वापसी करेंगे और फिर न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया में लौटेंगे. अब ये योजना भी फिलहाल सफल होती नहीं दिख रही है. स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी का 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए फिट होना बेहद मुश्किल दिख रहा है. भारत-न्यूजीलैंड की ये सीरीज 16 अक्तूबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए कीवी टीम भारत आएगी. रिपोर्ट में शमी के करीबियों के हवाले से दावा किया गया है कि वो सीरीज के एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही वापसी करने की स्थिति में होंगे.
इस सीरीज से होगी वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी जिसके लिए टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस बार सीरीज में 5 टेस्ट मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ से होगी और जनवरी 2025 में सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. टीम इंडिया शमी के बिना बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में भी काम चला सकती है क्योंकि दोनों ही सीरीज भारत में खेली जाएंगी और यहां स्पिनर्स ही ज्यादा वर्कलोड संभालेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को हर हाल में शमी की जरूरत होगी.
फिटनेस पर शमी ने कही बड़ी बात
हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी शमी को रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने होंगे. खुद शमी भी अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही लौटने का मन बना चुके हैं. कोलकाता में एक इवेंट के दौरान शमी ने कहा कि वो भी जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा करते हुए भी वो अपने दिमाग में फिटनेस को लेकर कोई संदेह नहीं छोड़ना चाहते. भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेल चुके शमी ने कहा कि जितना बेहतर फिट होकर वो वापसी करेंगे, दोबारा चोटिल होने की आशंका उतनी ही कम रहेगी, फिर चाहे वो कोई भी टेस्ट सीरीज से पिच पर वापसी करें.