Vande Bharat Express : दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए कितने बजे रवाना होगी वंदे भारत एक्सप्रेस? यहां जानिए किराया सहित पूरा टाइम टेबल…

छत्तीसगढ़ से विशाखापत्तनम जाने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कल यानि 15 सितंबर से दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है। पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना करेंगे। दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस का आज ट्रायल किया गया। वहीं, कल से पैसेंजरों के लिए ये ट्रेन शुरू हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग, किराया और किन स्टेशनों में रूकेगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन


मिली जानकारी के अनुसार वंदेभारत ट्रेन दुर्ग से रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम और विजयानगरम होते हुए विशाखापत्तनम पहुंचेगी। हालांकि स्‍टॉपेज किन-किन स्टेशनों पर और किराया क्या होगा, इसकी अधिकृत जानकारी फिलहाल रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है।

क्या होगा टाइम टेबल


बात करें दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस के टाइम टेबल की बात ये ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 5.45 मिनट पर दुर्ग से रवाना होगा। वहीं, विशाखापत्तनम से ये ट्रेन दोपहर 2.50 बजे पर दुर्ग के लिए निकलेगी।

Durg to Visakhapatnam

StationTimingStoppage
DURG5.45
RAIPUR6.132 Min
MAHASAMUND6.532 Min
KHARIAR ROAD7.282 Min
KANTABANJI8.132 Min
TITLAGARH8.432 Min
KESINGA8.552 Min
RAYAGADA11.002 Min
VIZIANAGARAM12.352 Min
VISAKHAPATNAM D13.45

Visakhapatnam to Durg

StationTimingStoppage
VISAKHAPATNAM D14.5
VIZIANAGARAM15.332 Min
RAYAGADA17.303 Min
KESINGA18.504 Min
TITLAGARH19.055 Min
KANTABANJI19.356 Min
KHARIAR ROAD20.207 Min
MAHASAMUND21.008 Min
RAIPUR22.199 Min
DURG22.5010 Min

दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया –