डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा महंगा, सरकार लगा सकती है 18% जीएसटी

नई दिल्ली, 8 सितंबर 2024: सरकार ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को झटका दिया है। जल्द ही आपको 2000 रुपये तक के पेमेंट पर 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ सकता है। जीएसटी काउंसिल की 9 सितंबर को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

सरकार बिलडेस्क और सीसीएवेन्यू जैसे पेमेंट एग्रीगेटर्स पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये से कम के पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

हालांकि, यूपीआई पेमेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यूपीआई के तहत कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। पेमेंट एग्रीगेटर्स फिलहाल व्यापारियों से हर ट्रांजेक्शन पर 0.5 फीसदी से 2 फीसदी तक चार्ज करते हैं। अगर जीएसटी लागू होता है तो वह अतिरिक्त चार्ज व्यापारियों यानी ग्राहकों पर डाल सकते हैं।