शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में शिक्षक दिवस पर बच्चों के द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षा विभाग में हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। यह वह अवसर होता है जब एक दिन के लिए बच्चे शिक्षक को भगवान के तुल्य मानकर उसकी पूजा अर्चना न केवल करते हैं अपितु गुरु वंदना भी इस अवसर पर की जाती है। पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा मैं कक्षा 12वीं और 11वीं के छात्रों ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को विद्यालय के सभागार में सभी शिक्षकों को विधिवत आमंत्रण पत्र देकर के कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक बुलाया गया। कार्यक्रम की पहली कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव एवं राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। विद्यालय के व्याख्याता अवधेश शर्मा के द्वारा इस अवसर पर सरस्वती मंत्र का सस्वर उच्चारण किया गया। इसके उपरांत कक्षा 12वीं की छात्रा लता रश्मि एवं अन्य सहभागी साथियों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत मोहे लागी लगन गुरु चरनन की को बहुत ही मधुर स्वर में गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के सभाकर में उपस्थित सभी शिक्षकों का चंदन और पुष्प गुच्छ के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बड़े ही आत्मीय ढंग से स्वागत किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के संचालक गोकुल कुमार एवं पंकज कुमार साथी संचालिका मंजू बरेठ के द्वारा आशीर्वचन के रूप में शिक्षकों को आमंत्रित किया गया।मंच पर सर्वप्रथम आशीर्वचन के रूप में अपना व्याख्यान देते हुए विद्यालय के अंग्रेजी विषय के व्याख्याता उमेश कुमार चौबे के द्वारा बच्चों को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने की सीख दी गई.साथ ही इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए विद्यालय में भौतिक एवं रसायन विज्ञान के व्याख्याता मकरम कमलाकर एवं महावीर विजर्सन की तारीफ की। उदबोधन की अगली कड़ी में जीव विज्ञान के व्याख्याता डी आर थवाइत, एवं भूगोल के व्याख्याता के के कौशिक के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। रसायन के व्याख्याता मकरम कमलाकर एवं इतिहास के व्याख्याता लोकपाल सिंह के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए घोषणा की गई कि जो भी छात्र इस विद्यालय से प्रवीण्य सूची में अपना स्थान दर्ज करेगा उसको क्रमशः 5500 एवं ₹5000 की राशि नगद प्रदान की जाएगी। बच्चे उनकी घोषणा से बड़े उत्साहित हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे आने वाले बोर्ड की परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अवश्य करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी के रूप में अपने विचार रखते हुए विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक संभव हो सकता है हम लोग इस विद्यालय को जिला के शीर्ष विद्यालय के रूप में स्थान दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब के सहयोग से यह विद्यालय जिला ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर भी अपनी छाप छोड़कर जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्कृत विभाग के व्याख्याता अवधेश शर्मा के द्वारा कितने अच्छे आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त बच्चों का आभार प्रदर्शन किया गया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के लिपिक हेमेश्वर नर्मदा, आशुतोष प्रकाश राठौर, विद्यालय के कर्मचारी भुवनेश्वर कश्यप एवं संदीप कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।