Chhattisgarh

Las Vegas की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शराब का अवैध कारोबार, कांग्रेस ने लगाया भाजपा सरकार पर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में शराब की ओवर रेट बिक्री के मामले में भाजपा सरकार बड़े लोगों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री के पीछे सरकार में बैठे बड़े नुमाइंदों का संरक्षण है।

उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास होने के बावजूद सरकारी दुकानों में ओवर रेट में शराब की बिक्री हो रही है और गली-गली में अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में शराब की अवैध बिक्री की काली कमाई को बड़े लोगों का संरक्षण हासिल है।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले में एक स्टिंग वीडियो सामने आया था जिसमें आबकारी अधिकारियों को 200 रुपये प्रति पेटी कमीशन देकर अवैध शराब बेचने का डील का वीडियो था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अवैध शराब बिक रही है और यह सब सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button