Chhattisgarh

CG News : शिक्षक दिवस पर मातम, हेडमास्टर की लापरवाही ने एक बच्चे की ली जान, बीईओ ने किया निलंबित…

बता दें कि घटना पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही की है, जहां मिडिल स्कूल के हेडमास्टर संतोष महिलांग ने अपनी बाइक बच्चों को नारियल लाने के लिए दी।

दुर्ग। शिक्षक दिवस पर दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। 7वीं कक्षा के छात्रों को नारियल लाने के लिए हेडमास्टर द्वारा बाइक सौंपे जाने के बाद सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि घटना पाटन क्षेत्र के ग्राम कौही की है, जहां मिडिल स्कूल के हेडमास्टर संतोष महिलांग ने अपनी बाइक बच्चों को नारियल लाने के लिए दी। दुर्भाग्यवश, रास्ते में बच्चे बाइक हादसे का शिकार हो गए। मृतक छात्र वोमेश कुमार साहू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे छात्र भूपेश तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में जारी है।

हेडमास्टर की इस लापरवाही पर बीईओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा है। 

Related Articles

Back to top button