National

MP BJP सदस्यता अभियान: वीडी शर्मा ने वरिष्ठ नेता शेजवार को दिलाई ऑनलाइन सदस्यता

भोपाल। संगठन महापर्व के अनुसार भारतीय जनता पार्टी का देश भर में सदस्यता अभियान जारी है। इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर शेजवार के निवास पर पहुंचे और उन्हे ऑनलाइन बीजेपी का सदस्य बनाया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में हर छह साल में सदस्यता रिन्यूअवल करने का नियम है जिसके तहत पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को फिर सदस्य बनाया जाता है।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाड़ी को पार्टी का सदस्य बनाया था ठीक उसी प्रकार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी गौरीशंकर शेजवार को उनके निवास पर जाकर उन्हे पार्टी का सदस्य बनाया है। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। और इस लक्ष्य को भाजपा आसानी से पार कर लेगी क्योंकि हर बूथ में ढाई सौ कार्यकर्ता बनाने का टारगेट दिया गया है।

लिहाजा जिस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर मेहनत कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि पार्टी डेढ़ करोड़ के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। वहीं उज्जैन में एक महिला के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात पर प्रदेश अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार है यहां कोई भी घटना होती है तो त्वरित कार्रवाई होती है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को तो हर बात पर राजनीति करनी है। उनके पास कोई मुद्दे भी नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button