दो दिव्यांग छात्रों को मिली ट्रायसिकल

उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा आज जिला पंचायत परिसर में जिले के दो दिव्यांग छात्रों को ट्रायसिकल प्रदान किया गया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम देवरी बालाजी निवासी छात्र संतु शोरी 90 प्रतिशत दिव्यांग हैं और कांकेर विकासखण्ड के ग्राम सुभिया मुड़पार निवासी छात्र केवेन्द्र कुमार भी पैर से दिव्यांग हैं। 

दोनों को दिव्यांग होने के कारण स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ट्रायसिकल मिलने पर दोनों छात्रों ने प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक कांकेर आशाराम नेताम एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।