Korba ड्रिंक एंड ड्राइव: 2 लोगो को कुचलने वाले वाहन चालक गया जेल..

कोरबा। मंगलवार की रात शहर के निहारिका क्षेत्र में 5 लोगों को तेज रफ्तार कार से कुचलने वाले कार चालक ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुलाहिजा करवाया गया था जिसमे अब आरोपी के घटना के समय नशे में होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 105 बीएनएस, 185 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

बता दें की अभी दो दिन पहले ही निहारिका क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 2 अलग अलग बाइक पर सवार 5 लोगों को कुचल दिया था जिसमे 2 युवकों की मृत्यु हो गई थी और बाकी 3 गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आरोपी कार चालक मौके से फरार होकर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था। हादसे में मृतकों की पहचान मनोज गिरी पिता राजेश्वर गिरी उम्र 38 वर्ष साकिन राजू बिहार रामपुर एवं शिव कुमार मिरी पिता मोहित राम मिरी उम्र 38 वर्ष साकिन आईटीआई रामपुर जिला कोरबा के रूप में हुई थी। घटना के बाद आक्रोशित जनमानस ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया था। मृतकों के परिजन दामिनी गिरी एवं मोहित राम मिरी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध किया गया था। आरोपी का मुलाहिजा जिला अस्पताल कोरबा से कराया गया जिसमे चिकित्सक ने आरोपी द्वारा शराब का सेवन किया होना लेख किया है। आरोपी विष्णु राज निवासी पंप हाउस को विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।