Chhattisgarh

एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों को दी गई जानकारी

दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार दुर्ग जिले के समस्त एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों की बैठक आज सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में शासन के निर्देशों के परिपालन में बार संचालकों को 01 सितम्बर 2024 से विदेशी मदिरा की नवीन प्रदाय व्यवस्था के तहत बार गोदाम में उपलब्ध होने वाले स्प्रिट व माल्ट मदिरा के प्रचलित ब्रांड/लेबल के लगभग 372 ब्रांड की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही उक्त प्रचलित ब्रांड/लेबल के बार संचालकों को ग्राहकों की मांग अनुसार अधिक से अधिक उठाव करने के निर्देश दिए गए ताकि शासकीय राजस्व में वृद्धि हो सके। साथ ही बार संचालकों को निर्धारित पंजियों को अद्यतन रखने शासन द्वारा निर्धारित समय पर बार को बंद किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल द्वारा बार संचालकों को दिया गया।

Related Articles

Back to top button