स्कूल खुले ढाई महीने हो गए, शिक्षकों ने अध्यापन कार्य शुरू नहीं किया.. औचक निरीक्षण में खुली पोल.. शिक्षक निलंबित
बिलासपुर : शिक्षा सत्र शुरू होने के ढाई माह बाद भी कई स्कूलों में कई विषयों का अध्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका है। औचक निरीक्षण में संयुक्त संचालक को जानकारी लगने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं चार को नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को संयुक्त संचालक शिक्षा आरपी आदित्य ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
बिल्हा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमतरा में अध्यापन कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर प्रधान पाठक सह संकुल समन्वयक विजय तिवारी, शिक्षक एलबी छत्रपाल स्वर्णकार, लक्ष्मेंद्र सोनवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शासकीय हाईस्कूल लोफंदी विकासखंड बिल्हा में आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि कक्षा नवमीं एवं 10 वीं में संस्कृत विषय का अध्यापन प्रारंभ नहीं करवाया गया है।
हिंदी विषय की पढ़ाई भी नहीं कराई जा रही है। शिक्षकवार समय सारणी नहीं बनाई गई है। जिसके चलते प्राचार्य लोफंदी हाईस्कूल को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमतरा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर के निरीक्षण में पाया गया कि छठवीं हिंदी विषय के अध्यापक श्यामरतन कौशिक के द्वारा पिछले दो माह से हिंदी विषय का अध्यापन क्लास में प्रारंभ ही नहीं किया गया है।
जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया। जिसके चलते शिक्षक श्यामरतन कौशिक शिक्षक एलबी को पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय बिल्हा बीईओ ऑफिस नियत किया गया है।