CG News : नक्सलियों ने जमीदार को उतारा मौत के घाट, जन अदालत में दी सजा

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जमीदार की हत्या कर दी है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जमीदार की हत्या कर दी है। मृतक का नाम लांचा पुनेम है, जो पुसनार गांव का निवासी था। नक्सलियों ने उसे पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए अगवा किया और गांव के पास जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी।
दो दिन पहले नक्सलियों ने लांचा पुनेम को गांव से उठा लिया और बीजापुर जिले के जंगल में जन अदालत का आयोजन किया। इस अदालत में सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया और इसके साथ एक पर्चा छोड़ा, जिसमें गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चे में यह भी लिखा है कि लांचा पुनेम को चार बार समझाइश दी गई थी, लेकिन उसने उन सुझावों को नजरअंदाज कर दिया।
