National

Doctor Rape Murder Case: इंसाफ दिलाने…कोलकाता रेप मर्डर- गांगुली आज डॉक्टरों के साथ मार्च निकालेंगे,पोस्टमार्टम में खुलासा- गला दबाने से हुई मौत

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले नई जानकारी सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घुटने के कारण पीड़ित की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित के शरीर पर चोट के 16 निशान मिले थे। इनमें से 9 बहुत गंभीर थे। सभी चोट मौत होने से पहले की हैं। रिपोर्ट में सेक्शुअल असॉल्ट की बात भी सामने आई है। पीड़ित के साथ जबरदस्ती किए जाने के मेडिकल एविडेंस मिले हैं।पीड़ित के गले, नाक, होंठ, गर्दन, घुटनों पर खरोंच के निशान थे। सिर की मांसपेशियों, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में इंटरनल चोटें भी मिलीं। घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक से ज्यादा लोग शामिल हैं।

पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली पत्नी डोना के कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में और मार्च में शामिल होंगे। आज कोलकाता हाईकोर्ट में आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा पर सुनवाई होगी।

कोलकाता केस के अपडेट्स

  • मंगलवार (20 अगस्त) को CBI ने आरजी अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की।
  • CBI आज रेप-हत्या केस के आरोपी संजय रॉय का पॉलिग्राफिक टेस्ट करा सकती है।

कोलकाता में आज भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

SC बोला- एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते, कोलकाता रेप-मर्डर केस में टास्क फोर्स बनाई
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने 20 अगस्त को सुनवाई की। CJI ने कहा- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते।डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि, घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे सुसाइड क्यों बताया। CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। RG कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

Related Articles

Back to top button