Chhattisgarh

मथुरा में जल्द ही कृष्ण जन्मभूमि पर बनेगा भव्य मंदिर : बृजमोहन

राधा रासबिहारी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सांसद अग्रवाल

रायपुर । रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में नव निर्मित देश के सबसे बड़े राधा रास बिहारी इस्कॉन मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सिद्धार्थ स्वामी का आशीर्वाद लिया।



इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सिद्धार्थ स्वामी के प्रयासों से देश के सबसे बड़े और भव्य राधा रास बिहारी मंदिर का निर्माण हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि, पहले अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से पहले सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा राम मंदिर वीआईपी रोड रायपुर में बना। अब मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनने से पूर्व छत्तीसगढ़ में भगवान रास बिहारी का मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। जो बताता है कि, जल्द ही मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनेगा। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, इस्कॉन केवल मंदिर ही नही बनता, बल्कि इसके माध्यम से मानव सेवा का कार्य भी करता है और आशा करता हूं कि इस्कॉन इस मंदिर के माध्यम से आदिवासी समाज की स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में की मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button