Chhattisgarh

CG Liquor Scam : शराब घोटाला के चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने वापस भेजा जेल…

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के चार आरोपियों को आज कोर्ट से फिर बड़ा झटका लगा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के चार आरोपियों को आज कोर्ट से फिर बड़ा झटका लगा है। आरोपी दिलीप पांडेय, दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग द्विवेदी की जमानत याचिका को विशेष कोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब हो कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस मामले में खुलासा किया है कि शराब घोटाले के चलते राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है। ईडी के अनुसार, इस घोटाले के कारण शराब सिंडिकेट ने 2100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध आय अर्जित की। इससे पहले, इस घोटाले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लो को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button