Chhattisgarh

CG Breaking:वाणिज्यिक कर GST मंत्री के निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर निलंबित किया गया

रायपुर,09 अगस्त 2024। कोचिंग व्यवसायी को मानसिक प्रताड़ित करने पर वित्त, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री के निर्देश पर GST के जॉइंट कमिश्नर निलंबित किया गया है. बता दें कि बिलासपुर के एक कोचिंग व्यवसायी ने अधिकारी के विरूद्ध अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना व रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. इस मामले में मंत्री के निर्देश पर राज्य कर विभाग (राज्य जीएसटी) बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी को निलंबित किया गया है। मंत्री ओपी चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके लिए व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है. मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार शिकायत मिलती है तो आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button