Chhattisgarh

एम जी एम विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस की रही धूम।

विश्व आदिवासी दिवस एम जी एम विद्यालय में बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर एमजीएम विद्यालय बालको में अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने और इन्हें मनाने के पीछे के कारण को जानना महत्वपूर्ण था। इस अवसर पर केजी से लेकर पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया और अनेक रंगारंग कार्यक्रम, ड्राइंग ,भाषण, नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति दी गई । विभिन्न कार्यक्रम गतिविधियों से छात्र-छात्राओं ने हमारे देश में रहने वाले आदिवासी समुदाय के संस्कृति, भाषा, वेशभूषा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं प्रस्तुति दी । यह दिन भारत वर्ष के इन विविध समुदाय के सम्मान करने के लिए एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है, के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आदिवासी हमारे देश के मूल निवासी हैं और उन्हें हमें समाज के मुख्य धाराओं से जोड़ना है ।इस हेतु हमें आगे बढ़कर उनका सहयोग करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन ,शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button