Chhattisgarh

बांग्लादेश-भारत को लेकर कांग्रेसी नेताओं के बयान शर्मनाक : भाजपा

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होने वाले बयानों को कांग्रेस के नितांत शर्मनाक, अलोकतांत्रिक और नए-नए अराजकतावादी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। वर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान ही कांग्रेस अपने अनुकूल परिणाम नहीं आने पर देश में आग लगने जैसे धमकी भरे बयान देती रही और अब चुनावों में करारी शिकस्त खाने के बाद देशविरोधी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनकर कांग्रेस अपने इसी टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि मप्र कांग्रेस के नेता वर्मा द्वारा यह कहा जाना कि, जैसे बांग्लादेश में प्रधानमंत्री आवास में लोग घुसे हैं, ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से उनके आवास में भी घुसेंगे, यह बहुत आपत्तिजनक बयान है। इसी तरह का बयान खुर्शीद ने भी दिया है। कांग्रेस के केंद्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व के इन बयानों पर मौन पर हैरत जताते हुए वर्मा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया कि मप्र कांग्रेस नेता वर्मा पर राहुल गांधी ने तो कार्रवाई नहीं की, क्या भूपेश बघेल, चरणदास महंत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी ऐसे बयानों से सहमति जताते हैं? वर्मा ने दोटू कहा कि कांग्रेस लंबे समय से देश में अराजकता का माहौल पैदा करने के प्रयास कर रही है। कांग्रेस की शह पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी के मरने-मारने के बयान जारी हो रहे हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, मोदी को डंडे से मारो; और अब प्रधानमंत्री आवास में घुसने की बात कहकर कांग्रेस के बड़े नेता संविधान के साथ-साथ देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को चुनौती दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button