जेल में बंद आरोपी रोशन चंद्राकर को जेल प्रहरी के साथ होटल में देखा गया

रायपुर। जेल में बंद आरोपी रोशन चंद्राकर को जेल प्रहरी द्वारा अय्याशी करवाई जा रही है। आरोपी रोशन चंद्राकर को इलाज के नाम पर निकाल रायपुर स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट ले जाया गया। आरोपी ने होटल में पत्नी, बच्चो और अन्य लोगों से मुलाकात भी की। इतना ही नहीं जेल प्रहरी लखन जायसवाल आरोपी के बच्चों को मॉल में घूमाता भी नजर आया।
बता दें कि रोशन चंद्राकर धान घोटाले में ED की जांच में मुख्य आरोपी है। ED और EOW के आरोपी अनवर ढेबर के होटल में रोशन चंद्राकर रुका रहा। मामला समाने आने के बाद ED और EOW के अधिवक्ता ने कहा, कि मामले में कोर्ट में भी शिकायत हुई है।
जेल DG राजेश मिश्रा ने जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर फटकार लगाई है। जेल प्रहरी बंदियों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। डीजी ने कहा कि होटल में खाना खिलाने रिश्तेदारों से मिलाने की शिकायत मिली, जिसके बाद ऐसे जेल प्रहरियों पर कठोर कार्रवाई के दिए आदेश दिए गए हैं।